What is Bitcoin in Hindi ? Bitcoin कैसे काम करता है ।

Image
  What What is Bitcoin In Hindi .. (Bitcoin क्या है ?) दोस्तो  आज के बदलते दौर में सब कुछ digital हो रहा है। पहले सब कुछ हाथो में रहता था मगर जबसे internet  का जमाना आया सब online  हो गया ।  इस क्रम में पैसे भी digital हो गया है। और Bitcoin इसी क्रम में आता है । इस article में हम बात करेंगे कि Bitcoin क्या है (what is Bitcoin?) और इसका प्रयोग कैसे होता है । बीते कुछ सालों से Bitcoinऔर cryptocurrency का ऐसा trend चला है कि आज के समय में हर कोई Bitcoin और cryptocurrency में अपने पैसे निवेश करना चाहता है , इसमें कोई ग़लत भी नहीं है । आप को जान कर यह हैरानी होगी की आज के 10 साल के पहले अगर आप ने Bitcoin में 100 रुपए भी निवेश किए होंगे तो उस 100 रुपए की कीमत आज करोड़ों रुपए के बराबर होती । चौक गए ना  जान कर की 100रुपए की कीमत करोड़ों में हो गई । मुझे पता है कि Bitcoin के बारे में जानने की आपकी  बेताबी बढ़ गई है । तो चलिए जानते है कि bitcoin क्या होता है और यह कैसे काम करता है । What is Bitcoin in Hindi? Bitcoin  एक क्रिप्टोकरंसी है जिसे आप digital currency या virtual currency भी कह सकते हैं

महराजगंज के ` आरिफ खान ` खेल रहे हैं ` स्पेन में क्रिकेट...

 महराजगंज के ` आरिफ खान ` खेल रहे हैं ` स्पेन में क्रिकेट 


उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के  सिकरी गाव के निवासी (आरिफ़ खान ) पुत्र `हसन रज़ा `इन दिनों जिले में सुर्खियों में हैं। आरिफ खान स्पेन में क्रिकेट खेल रहे हैं। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तरह तरह की अटकले लगाई जा रही थी। सारी अटकलो के बाद भी ` आरिफ खान` अपने सपनों को पूरा करने में लगे रहे । आरिफ ने बताया की स्पेन के शहर में क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है। जिसे (dream 11) पर भी दिखाया जाता हैं। जिसमें आरिफ खान विकेट किपर है। उन्होंने बताया कि यह क्रिकेट स्पेन के मलाग , स्वेजा, बार्सेलोना शहर समेत अन्य शहरों में भी हो रहा है। उनका कहना है कि स्पेन की सरकार यहां क्रिकेट को काफी लोकप्रिय बनाना चाहती हैं।  इस लिए यहां क्रिकेट के टूर्नामेंट कराए जाते हैं , और भारत से भी खिलाड़ी बुलाए जाते है । आरिफ खान जिस टीम से खेलते है , उसका नाम है । (मेड्रिड यूनाइटेड क्रिकेट क्लब स्पेन ) आरिफ खान दो महीनों से इस टीम के साथ खेल रहे है। इनकी टीम 6 मैच जीत चुकी हैं और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। इनकी टीम फाइनल में पहुंच गई है और अगला मैच 8 अक्टूबर को है । आरिफ खान ने बताया है कि वह अपने गांव से ही क्रिकेट खेलते थे । 

Comments

Popular posts from this blog

Triphala Churna

Earthquake in Nepal, tremors in Delhi: What it means to be in seismic zone 4

झोपड़ी की छत पर स्ट्रीट लाइट में पढ़ाई करते बच्चे की फोटो हो रही है viral....