What is Bitcoin in Hindi ? Bitcoin कैसे काम करता है ।

 What What is Bitcoin In Hindi.. (Bitcoin क्या है ?)


दोस्तो आज के बदलते दौर में सब कुछ digital हो रहा है। पहले सब कुछ हाथो में रहता था मगर जबसे internet  का जमाना आया सब online  हो गया ।  इस क्रम में पैसे भी digital हो गया है। और Bitcoin इसी क्रम में आता है ।

इस article में हम बात करेंगे कि Bitcoin क्या है (what is Bitcoin?) और इसका प्रयोग कैसे होता है ।

बीते कुछ सालों से Bitcoinऔर cryptocurrency का ऐसा trend चला है कि आज के समय में हर कोई Bitcoin और cryptocurrency में अपने पैसे निवेश करना चाहता है , इसमें कोई ग़लत भी नहीं है ।

आप को जान कर यह हैरानी होगी की आज के 10 साल के पहले अगर आप ने Bitcoin में 100 रुपए भी निवेश किए होंगे तो उस 100 रुपए की कीमत आज करोड़ों रुपए के बराबर होती । चौक गए ना  जान कर की 100रुपए की कीमत करोड़ों में हो गई ।

मुझे पता है कि Bitcoin के बारे में जानने की आपकी  बेताबी बढ़ गई है । तो चलिए जानते है कि bitcoin क्या होता है और यह कैसे काम करता है ।


What is Bitcoin in Hindi?

Bitcoin एक क्रिप्टोकरंसी है जिसे आप digital currency या virtual currency भी कह सकते हैं ।
 पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं होता है यह एक blockchain technology का बना हुआ होता है। 
जिसमें सारे transaction रिकॉर्ड किए जाते है । यह एक तरह की decentralized currency है । जिसका मतलब होता है इसे कोई authority या sarkar controlनहीं कर सकती है ।
Bitcoin coin को 2009 में लांच किया गया था । Bitcoin  के लांच होने के मुख्य है offline transactionको कम करके online transaction को बढ़ावा देना है ।
जिसे किसी भी देश की सरकार control नहीं कर सकती है 
Bitcoin को और भी सुरक्षित बनाने के लिए इसमें crypto graphy का प्रयोग किया गया है ।

Bitcoin का कोई physical existence नहीं है  इसका मतलब यह है कि आप से फिजिकली देख नहीं सकते है और ना ही बाकी करंसी के तरह इसे हाथ में ले सकते है , यह आपके digital wallet में सुरक्षित रहता है ।
इसमें होने वाले हर transactionसुरक्षित होता है । 

ये सिर्फ इंटरनेट पर मौजूद हैI इसे कोई अथॉरिटी नियंत्रण नहीं कर सकती है, इस पर नोटबंदी (डेमोनेटिज़ेशन) का भी कोई असर नहीं होता हैं। दुनिया में कई क्रिप्टोक्यूरेंसी हैं जैसे – Bitcoin, RED coin, SIA coin, Ethereum, Ripple (XRP) और मोनरो। इसमें मुनाफा काफी होने की वजह से दुनिया में काफी लोकप्रिय है।

बिटकॉइन क्या है?


Bitcoin kya hai जानने से पहले जानिए कि बिटकॉइन एक अंग्रेजी शब्द ‘Crypto’ है, जिसका अर्थ होता है गुप्त। क्रिप्टोग्राफी के नियमों के आधार पर बिटकॉइन काम करती है। क्रिप्टोग्राफी का अर्थ होता है कोडिंग भाषा को सुलझाने की कला। बिटकॉइन को बिटकॉइन वॉलेट में सेव करते हैं। इसे हम एक सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए उपयोग करतें हैं। ये 0 और 1 सीरीज में आती है।

इसे बड़ी-बड़ी कंपनियों ने एक्सचेंज के रूप में अपनाया है जैसे – Microsoft, Tesla आदि। इसको 2008 में सातोशी नाकामोतो ने बनाया था लेकिन 2009 में इसे ओपन स्रोत सॉफ्टवेयर के रूप में लॉन्च किया गया था। इसकी सबसे छोटी यूनिट सातोशी हैं, 1 Bitcoin= 10 करोड़ सातोशी हैं। सातोशी नाकामोतो को बिटकॉइन का फाउंडर कहा जाता है।


बिटकॉइन के उपयोग (use of Bitcoin)

Bitcoin का उपयोग अलग-अलग ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स में किया जाता है। ये P2P नेटवर्क पर काम करता हैं। आजकल ऑनलाइन डेवेलपर्स, NGOs इसका इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स के लिए करते हैं। ऑनलाइन भुगतान जैसे हम बैंक में ट्रांसक्शन्स करते हैं, हम पता लगा सकते है किसे भुगतान की है। लेकिन बिटकॉइन का रिकॉर्ड पब्लिक लैजर में नहीं होता है। इसे ट्रैक नहीं किया जा सकता जब किसी दो व्यक्तियों के बीच एक्सचेंज किया जा रहा हो। इसका रिकार्ड सिर्फ दो बार ही देखा जा सकता है एक बार जब किसी ने इसे खरीदा हो और दूसरी बार जब कोई इसे बेच रहा हो।

Bitcoin में व्यापार कैसे करते हैं?


Bitcoin digital वॉलेट में सेव होती है। इसकी कीमत हर जगह एक नहीं रहती हैं। इसकी कीमत अस्थिर होती है, ये दुनियाभर की गतिविधियों पर निर्भर करती है। क्रिप्टो ट्रेडिंग का कोई तय समय नहीं होता हैं इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।

सुरक्षित है बिटकॉइन में निवेश करना

2013 में RBI ने प्रेस विज्ञप्ति में ने कहा था कि इसकी आधिकारिक अनुमति नहीं होती है, लेकिन इसमें कुछ जोखिम होते हैं। अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप अपने पैसे हमेशा के लिए खो देंगे। कई बार बिना किसी चेतावनी के बिटकॉइन की कीमत एक ही दिन में 40 से 50 फीसदी तक गिर जाती है।

Bitcoin का रेट

वर्तमान में 1 बिटकॉइन की कीमत भारत में INR 32.81 लाख है। इसका अथॉरिटी पर कोई कंट्रोल नहीं होता इसलिए मार्केट के हिसाब से लगभग रोज़ इसके दाम बढ़ते-घटते रहते हैं।

कैसे खरीदें?

बिटकॉइन खरीदने के लिए आप 2 वेबसाइटों का इस्तामल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसे कैसे खरीदें-

  • Unocoin- इस वेबसाइट पर बिटकॉइन खरीदने के लिए कोई एक्स्ट्रा फीस नहीं लगती है। इसको आप व्यापार ऊनो बिंदु के साथ एकीकृत कर सकते हैं। अगर बिटकॉइन में कोई उतार-चढ़ाव होते तो आपको तुरंत भेज सकते हैं या रख सकते हैं यह कोई भी चार्ज बॉक्स नहीं लेता है। इसे ऑटो सेल भी कर सकते हैं।
  • Zebpay-आप बिटकॉइन की मदद से DTH बंद अब भी करा सकते हैं इससे Amazon, MMT के वाउचर भी खरीद सकते हैं।

भारत में बिटकॉइन का भविष्य

Bitcoin kya hai जानने के बाद अब भारत में इसका भविष्य जानने की ज़रूरत है। भारत में बिटकॉइन का भविष्य कैसा होगा इसपर अभी चर्चाएं गर्म हैं, क्योंकि कई देशों ने Bitcoin को बैन किया हुआ है। भारत में भी इसे बैन करने पर बात उठी थी लेकिन उस पर बात नहीं बन पाई थी। जानकारों के मुताबिक कुछ प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी ऐसी हैं, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध रही है। ऐसे में इन क्रिप्टोकरेंसी पर भारत में बैन लगाने की बात चल रही थी।


Comments

Popular posts from this blog

Triphala Churna

Earthquake in Nepal, tremors in Delhi: What it means to be in seismic zone 4

झोपड़ी की छत पर स्ट्रीट लाइट में पढ़ाई करते बच्चे की फोटो हो रही है viral....