डिजिटल मार्केटिंग क्या है? [Digital Marketing in Hindi]
- Get link
- Other Apps
डिजिटल मार्केटिंग क्या है? [Digital Marketing in Hindi]
What is Digital Marketing in Hindi? – आज के युग में सब ऑनलाइन हो गया है। इंटरनेट ने हमारे जीवन को बेहतर बनाया है और हम इसके माध्यम से कई सुविधाओं का आनंद केवल फ़ोन या लैपटॉप के ज़रिये ले सकते है।
Online shopping, Ticket booking, Recharges, Bill payments, Online Transactions (ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स) आदि जैसे कई काम हम इंटरनेट के ज़रिये कर सकते है । इंटरनेट के प्रति Users के इस रुझान की वजह से बिज़नेस Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग) को अपना रहे है ।
यदि हम market status की ओर नज़र डालें तो लगभग 80% लोग किसी के product को खरीदने से पहले या service लेने से पहले online research करते है । ऐसे में किसी भी कंपनी या बिज़नेस के लिए डिजिटल मार्केटिंग महत्वपूर्ण हो जाती है।
क्या है ये Digital Marketing? [What is Digital Marketing ? ]
अपनी वस्तुएं और सेवाओं की डिजिटल साधनो से मार्केटिंग करने की प्रक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहते है। डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट के माध्यम से करते हैं । इंटरनेट, कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन , लैपटॉप , website adertisements या किसी और applications द्वारा हम इससे जुड सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग नये ग्राहकों तक पहुंचने का सरल माध्यम है। यह विपणन गतिविधियों को पूरा करता है। आसान भाषा में इसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहा जा सकता है। कम समय में अधिक लोगों तक पहुंच कर उनसे डील करना डिजिटल मार्केटिंग है। यह business को विकसित करने वाला विकासशील क्षेत्र है।
डिजिटल मार्केटिंग से उत्पादक अपने ग्राहक तक पहुंचने के साथ ही साथ उनकी गतिविधियों, उनकी आवश्यकताओं पर भी नजर रख सकता है। ग्राहकों का रुझान किस तरफ है, ग्राहक क्या चाहता है, इन सभी पर विचार डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा की जा सकती है। सरल भाषा में कहें तो डिजिटल मार्केटिंग डिजिटल तकनीक द्वारा ग्राहकों तक पहुंचने का एक माध्यम है।
डिजिटल मार्केटिंग क्यो जरूरी है ? [Importance of Digital Marketing in Hindi]
यह आधुनिक दौर है और इस आधुनिक दौर में हर वस्तु में आधुनिकरण हुआ है। इसी क्रम में इंटरनेट भी आधुनिकरण का एक अहम हिस्सा बन गया है जो जंगल की आग की तरह सभी जगह डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट के माध्यम से कार्य करने में सक्षम है।
आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास इतना समय नहीं होता है कि वह अपने product को लेकर लोगों तक जाए ।
इसलिये डिजिटल मार्केटिंग आवश्यक हो गया है। हर व्यक्ति इंटरनेट से जुड़ा है वे इसका उपयोग हर स्थान पर आसानी से कर सकता है । अगर आप किसी से मिलने को कहो तो वे कहेगा मेरे पास समय नही है, परंतु सोशल साइट पर उसे आपसे बात करने में कोई समस्या नही होगी । इन्ही सब बातों को देखते हुए डिजिटल मार्केटिंग इस दौर में अपनी जगह बना रहा है ।
लोग अपनी सुविधा के अनुसार इंटरनेट के जरिये अपना मनपसंद व आवश्यक सामान आसानी से प्राप्त कर सकते है । अब बाज़ार जाने से लोग बचते हैं ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस अपने products और services लोगो तक पहुंचाने में मदद करती है। डिजिटल मार्केटिंग कम समय में एक ही वस्तु के कई प्रकार दिखा सकता है और उपभोक्ता को जो पसंद होता है, वे तुरंत उसे ले सकता है। इस माध्यम से उपभोक्ता का बाज़ार जाना वस्तु पसंद करने, आने जाने में जो समय लगता है वो बच जाता है ।
ये वर्तमान काल में आवश्यक हो गया है । व्यापारी को भी व्यापार में मदद मिल रही है। वो भी कम समय में अधिक लोगो से जुड़ सकता है और अपने उत्पाद की खूबियाँ उपभोक्ता तक पहुँचा सकता है।
डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार [Types of Digital Marketing]
आप ने उपर देखा होगा कि डिजिटल मार्केटिंग करने के लिये ‘इंटरनेट’ ही एक मात्र साधन है। इंटरनेट पर ही हम अलग-अलग वेबसाइट के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं । इसके कुछ प्रकार के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं ।
1.सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन या SEO
2. सोशल मीडिया (Social Media)
3. ईमेल मार्केटिंग (Email Marketing)
किसी भी कंपनी द्वारा अपने product को ई-मेल के द्वारा पहुंचाना ई-मेल मार्केटिंग है। E-Mail Marketing हर प्रकार से हर कंपनी के लिये आवश्यक है क्योकी कोई भी कंपनी नये प्रस्ताव और छूट ग्राहको के लिये समयानुसार देती हैं जिसके लिए ईमेल मार्केटिंग एक सुगम रास्ता है।
4. यूट्यूब चेनल (YouTube Channel)
1. Affiliate marketing
- Get link
- Other Apps
Comments
Nice
ReplyDelete